लातेहार
पिछले 30 वर्षों में भाकपा माओवादी संगठन का गढ़ माने जाने वाले लातेहार जिला के बूढ़ा पहाड़ से माओवादी नक्सलियों का सफाया हो चुका है. इस बीच बचे नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में पुलिस और सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है. इसी कड़ी में एक साथ दो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इससे माओवादियों को तगड़ा झटका लगा है.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का नाम अमरजीत उर्फ काली उर्फ सनि बिरिजिया और मिथिलेश उर्फ अखिलेश कोरवा शामिल हैं जो मूल रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला निवासी है. उक्त नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है जहां पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेन्ट यादराम बुनकर ने दोनों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किये. आत्मसमर्पण पर लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों नक्सलियों पर दर्ज काण्ड के विरूद्ध खोजबीन के दौरान संपर्क में आये. तब जाकर इन्हें सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से लाभान्वित होने और हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने को लेकर अपील किया गया. इसका परिणाम है कि दोनों नक्सलियों ने मंगलवार को हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटने का काम किया है.
वहीं सीआरपीएफ 11वीं बटालियन कमांडेन्ट यादराम बुनकर ने कहा कि सुरक्षाबल जिले को नक्सल मुक्त कराने में तत्परता से जुटी है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से कड़े शब्दों में बचे नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा सरकार मुख्यधारा में लौटने को लेकर हरसंभव प्रयास कर रही है. कहा कि आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो मारे जायेंगे. बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों दुर्दांत नक्सलियों के विरुद्ध कुल जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
You Might Also Like
मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का नेता चुने जाने पर उठाए सवाल
पटना हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव...
हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों...
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की
पटना बिहार में इस वक्त आसमान से राहत के बजाय आफत की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने...
झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया
रांची झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया...