Latest Posts

मध्य प्रदेश

2 करोड़ की लागत से जैसीनगर एवं बिलहरा में बनेंगें कृषक भवनः मंत्री राजपूत

 भोपाल

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर के जैसीनगर एवं बिलहरा क्षेत्र में जल्द ही 2 करोड़ की लागत से कृषक संगोष्ठी भवन बनेंगे। उन्होंने कहा कि कृषक भवन बनने से किसानों को मंडियों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में किसान कृषक भवन का उपयोग कर सकेंगे। मंत्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जायेगी।

मंत्री राजपूत ने बताया कि किसानों की बहु-प्रतीक्षित माँग शीघ्र पूरी होने जा रही है। मण्डी में सर्व-सुविधायुक्त कृषक भवन निर्मित होगा। किसानों को किसी प्रकार से किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मण्डी में आगमन पर किसानों का स्वागत सत्कार किया जायेगा। इसके निर्देश शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं। अन्नदाता किसानों के लिये विश्राम के भी पर्याप्त इंतजाम रहेंगे।

चना, मसूर का होगा शीघ्र सर्वे

राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि जिले में अधिकांश जगह पर चने और मसूर की खड़ी फसलें पाले से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देशित किया कि तुरंत पाला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करायें, जिससे होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा सके।

admin
the authoradmin