पटना
एक जनवरी के आधार पर नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। बिहार पंचायत चुनाव-2021 को लेकर 19 जनवरी से 01 फरवरी तक नये मतदाता बनेंगे। इस बीच मतदाता सूची में संशोधन को लेकर दावा एवं आपत्तियां भी दाखिल की जाएंगी।राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत सह जिलाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया।
आयोग के सचिव योगेंद्र राम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 19 जनवरी से 01 फरवरी के बीच सभी जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नये मतदाता बनने के लिए आवेदनकर्ता को जन्मतिथि (आयु) का प्रमाण और मामूली तौर पर निवास स्थान के प्रमाण स्वरूप कागजात की प्रति देनी होगी।
जन्मतिथि के निर्धारण के लिए आधार, पासपोर्ट, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक संस्थान से जारी प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व इन सब कागजात के नहीं होने पर माता-पिता द्वारा आयु संबंधी घोषणा या संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। बंगाल विधानसभा आम चुनाव, 2021 को लेकर वहां के चुनाव से जुड़े अधिकारियों को बिहार के दो अधिकारी चुनाव कराने का टिप्स दे रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग के दो अधिकारियों को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। इनमें उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी व प्रियंका शामिल हैं।
ये दोनों अधिकारी 6 से 9 जनवरी के बीच बंगाल चुनाव से संबंधित अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव संबंधी जानकारियां देंगे। कोरोना के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव -2020 के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए कार्यों की जानकारी इन अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव का मास्टरस्ट्रोक: राहुल गांधी के सामने खुद को CM उम्मीदवार बताया
पटना बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही अटकलें...
राहुल-तेजस्वी संग अखिलेश की गरज, ‘इंडिया’ तोड़ेगा चुनावी तीन तिगाड़ा
आरा बिहार में एसआईआर के खिलाफ जारी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शनिवार को सपा अध्यक्ष और यूपी...
गणेश पंडाल में असमाजिक तत्वों का हंगामा, पूजा सामग्री फेंकी, दी जान से मारने की धमकी
जांजगीर-चांपा जिले के कुरदा गांव में असामाजिक तत्वों ने गणेश पंडाल में जमकर उपद्रव किया . नशे में धुत युवकों...
खगड़िया न्यायालय परिसर में बनेगा बहुमंजिला कर्मचारी आवास, 16.40 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार...