Latest Posts

छत्तीसगढ़

18+ के लिए पहुंची 1.44 लाख डोज

4Views

रायपुर
18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य का प्रभावित होने के साथ कई सेंटर बंद भी हो चुके हैं। इससे राजधानी रायपुर भी अछूता नहीं रहा हैं। लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट ने आज इन युवाओं के लिए 1.44 लाख डोज भेजी हैं, इससे उम्मीद जताई जा रही हैं कल से राजधानी रायपुर सहित आसपास के जिलों में कल से वैक्सीनेशन का कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। वहीं बाकी जिलों में सोमवार से शुरू होने की उम्मीद हैं।

एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने बताया कि आज सुबह मुंबई से विमान संख्या एआई 651 से 12 बॉक्सों में कोविशील्ड की लगभग 1.44 डोज स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में उतारी गई हैं। इन बॉक्सों को सीजीएमएसजी के अधिकारीगण सुरक्षित ढंग से लेकर रवाना हो गए हैं। इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि सीजीएमएसजी के अधिकारीगण 12 बॉक्स लेकर यहां पहुंचे हैं और इन बॉक्सों में लगभग 1.44 डोज हैं जिन्हें कल सुबह राजधानी रायपुर के बंद केंद्रों में और चालू केंद्रों में भेजा जाएगा साथ ही आसपास के जिलों में भेजा जाएगा ताकि 18 से 44 वर्ष के युवाओं और जल्द से जल्द यह टीका लग सकें। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार से अन्य जिलों में एक बार फिर से इन युवाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

admin
the authoradmin