Latest Posts

मध्य प्रदेश

17 किलो नकली सोने के साथ धराये 5 आरोपी

6Views

बैतूल
 बैतूल में ताजा मामला सामने आया है जहाँ शुद्ध सोने के बिस्किट व गिन्नी दिखाकर लोगों को नकली सोने  के  बिस्किट और गिन्नी बेचने वाले गिरोह का पुलिस (police) ने पर्दाफाश किया है  ठगी का शिकार हुए छिंदवाड़ा के एक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की और पारधी ढाने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है | आरोपियों के पास से 10 किलो नकली सोने की गिन्नी और 7 किलो नकली सोने के बिस्किट 10 असली सोने की गिन्नी सहित औजार बरामद किए है| गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसे बैतूल पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है|

पुलिस कंट्रोल रूम में नकली सोने को असली बताकर लोगो को बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी अभिषेक पारधे ने साईंखेड़ा पुलिस को शिकायत की थी की उसे इस गिरोह ने 5 लाख रुपये में एक किलो सोना बेचा था जो कि नकली निकला तब फरियादी ने पुलिस में शिकायत की | शिकायत के बाद से साईंखेड़ा पुलिस और बैतूल एसडीओपी की टीम जांच में जुटी और गिरोह को गिरोह के  4 सदस्यों  को गिरफ्तार किया |

admin
the authoradmin