देश

जम्मू शहर के बाहरी इलाके में आग लगने से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के 12 क्वार्टर जलकर खाक

2Views

जम्मू
जम्मू शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार को आग लगने से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के 12 क्वार्टर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि आग कथित तौर पर पुरखू कैंप इलाके के एक पुराने क्वार्टर में लगी और तेजी से फैल गई।

पीड़ित बोले- हम बेघर हो गए
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों और उपकरणों को घटनास्थल पर भेजा गया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घर का अधिकांश सामान और एक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गया। कैंप के निवासी नवीन पंडिता ने कहा कि हमने आग में अपना सब कुछ खो दिया है। नकदी, रिकॉर्ड और सोना। ये सब जलकर खाक हो गया। हम एक बार फिर बेघर हो गए हैं।

कोई आकलन के लिए नहीं आया- पीड़ित
उन्होंने कहा कि पांच से छह परिवारों के कब्जे वाले 12 क्वार्टर जलकर खाक हो गए। पंडिता ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन या राहत विभाग से कोई भी नुकसान का आकलन करने नहीं आया है।

प्रवासियों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से किश्तवाड़ के वारवान की तर्ज पर उन्हें मुआवजा देने का आग्रह किया। एक अन्य पर्यटक संतोषी ने कहा कि हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी का हस्तक्षेप चाहते हैं।

admin
the authoradmin