जयपुर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजा गया है। वहीं पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित 841 नागरिकों ने भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए दीर्घकालिक वीजा का आवेदन किया है।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में राज्य में विभिन्न वीजा पर आए इन नागरिकों में से 109 को वापसी का नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया। ये कार्रवाई केंद्र के उस आदेश के बाद हुई है, जिसमें पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों के वीजा की कड़ी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए थे।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को केंद्र के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा था। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर कार्रवाई की समीक्षा की।
पुलिस का कहना है कि जो 841 पाकिस्तानी नागरिक एलटीवी के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे ज्यादातर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदायों से हैं और वर्षों से राजस्थान में विभिन्न वीजा श्रेणियों के तहत रह रहे हैं। इन आवेदनों की विस्तृत जांच और प्रक्रियाएं फिलहाल जारी हैं।