बिहार के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए 103 सीटें खाली, आवेदन 17 जुलाई तक

पटना
बिहार सरकार द्वारा संचालित सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला (जमुई) में कक्षा 11वीं (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। विद्यालय में कुल 120 सीटें स्वीकृत हैं, जिनमें से इस समय 103 सीटें खाली हैं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए योग्य छात्र-छात्राओं से केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र/छात्राएं या उनके अभिभावक विद्यालय की वेबसाइट biharsimultala.com पोर्टल के माध्यम से 17 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए बिहार के सभी जिलों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। नामांकन विभिन्न विषयों (जैसे विज्ञान, वाणिज्य) और सरकारी आरक्षण नियमों के अनुसार किया जाएगा। कोटिवार और विषयवार सीटों का पूरा विवरण यहां देख सकते हैं।
जरूरी प्रमाण पत्र
आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। इसमें मैट्रिक का प्रमाण पत्र और अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए), आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST), क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (EBC/BC), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और EWS प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग के लिए) शामिल हैं। विवाहित महिलाओं का प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम से होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क भुगतान
सामान्य, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और पिछड़ा वर्ग (BC) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 960 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 760 रुपये है। फॉर्म सेव करने के बाद Payment बटन पर क्लिक करें और ऑनलाइन माध्यम (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से शुल्क जमा करें। भुगतान के 24 घंटे के भीतर बैंक खाते से राशि कटी या नहीं, इसकी जांच जरूर करें। अगर राशि कटी लेकिन समिति के खाते में जमा नहीं हुई, तो फॉर्म रद्द माना जाएगा।
प्रवेश परीक्षा पैटर्न
प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार की होगी, जो ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर ली जाएगी। परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, हर प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंक नहीं कटेगा। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी, जिसमें से 15 मिनट 'कूल ऑफ टाइम' के रूप में रहेगा और 2 घंटे प्रश्न हल करने के लिए दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र का स्तर दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
You Might Also Like
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 4 अगस्त को पेश होगा बजट
रांची झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की कल यानी 1 अगस्त से शुरुआत हो रही है। यह मॉनसून सत्र 7...
बस्तर के गांव में पास्टर-पादरी बैन! आदिवासियों ने लगाए सख्त चेतावनी बोर्ड
भानुप्रतापपुर दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तार में बाद प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच कांकेर...
सीएम हेमंत ने टाइगर जगरनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि, ‘X’ पर साझा की भावुक पोस्ट
रांची आज झारखंड आंदोलन के प्रखर सेनानी और राज्य सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय टाइगर जगरनाथ महतो की जयंती...
CM हेमंत सोरेन से विश्व बैंक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बीते बुधवार को नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के भारत...