धमतरी
रूद्री थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम खिड़की टोला के जंगल में एक युवक का शव 100 मीटर के दायरे में शरीर के टुकड़े बिखरे हुए मिलने से ग्रामीणजन सख्ते में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और रुद्री पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हाथी के हमले से मौत हुई होगी, वहीं पुलिस ने हत्या का अंदेशा लगाया है।
ग्राम खिड़की टोला में गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की टीम को जंगल के पास शव पड़े होने की सूचना दी थी। जब पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे तो शव के टुकड़े देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि शरीर टुकड़े 100 मीटर के दायरे में अलग थलग हालत में पड़े हुए थे। पुलिस की टीम ने शव के टुकड़ों को एकत्र कराया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पास में ही शराब की बोतल और बाइक भी पड़ी हुई मिली है। युवक की पहचान संजू मंडावी (40) के की है लेकिन घटना का कारण और युवक का पता सामने नहीं आ सका है।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों आसपास के इलाके में हाथियों ने डेरा डाल रखा है। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई है कि हाथी ने हमला कर युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े कर मार डाला होगा। वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है, इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हाथी के हमले से मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है।
You Might Also Like
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, उपचार के दौरान महिला ने तोड़ा दम
रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाईक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं एक...
छत्तीसगढ़-रायपुर में कैफे में लगी आग, ऊपर के अस्पताल में मचा हड़कंप
रायपुर. राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा के सामने स्थित एक कैफे में आज सुबह आग लग गई. सिप एंड...
छत्तीसगढ़-रायपुर के ऑफिस से 10 लाख की चोरी, 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लाख की सामग्री जब्त
रायपुर। राजधानी के एक ऑफिस में 10 लाख रुपये की नगदी चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है....
छत्तीसगढ़-बालोद में कोहरे में हाइवा वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
बालोद. हाइवा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो...