10 हजार से कम होगी कीमत: 5,000mAh की बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy M02s
सैमसंग आज अपने नए बजट स्मार्टफोन Galaxy M02s को भारत में लॉन्च करेगा. कंपनी ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि इस फोन की कीमत भारत में 10 हजार रुपये के अंदर होगी. ये पहला Galaxy फोन होगा, जिसे 10 हजार रुपये के अंदर 4GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में Galaxy M02s को नेपाल में लॉन्च किया गया है.
सैमसंग Galaxy M02s के लिए कंपनी की वेबसाइट और ऐमेजॉन पर एक माइक्रोसाइट बनाया गया है. यहां जानकारी दी गई है कि इस फोन को आज दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद इसकी बिक्री दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के जरिए की जाएगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इसके लिए कोई ऑनलाइन इवेंट होस्ट करेगी या नहीं.
सैमसंग ने कहा है कि Galaxy M02s बेस्ट गेमिंग, स्ट्रीमिंग ब्राउजिंग और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. साथ ही सैमसंग ने अपनी साइट पर ये भी जानकारी दी है कि इस फोन में 6.5-इंच HD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले, 4GB रैम और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा.
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस फोन को बीते दिनों नेपाल भी लॉन्च किया गया है. वहां, इसकी कीमत सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए NPR 15,999 (लगभग 9,900 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
नेपाल में Galaxy M02s को 6.5-इंच (720×1,560 पिक्सल)TFT वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (13MP + 2MP + 2MP), 5MP सेल्फी कैमरा, 15W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.
You Might Also Like
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
नई दिल्ली मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का...