Uncategorized

हॉकी टीम की कप्तान ने कहा 2021 में इतिहास रचकर देश को करेंगे गौरवान्वित

12Views

नई दिल्ली
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेंटीना दौरे पर अच्छे प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक से पहले उनकी टीम का आत्मविश्वास काफी बढेगा। रानी ने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा, 'अर्जेंटीना के खिलाफ अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने पर ओलंपिक से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढेगा। हम इस बार पदक जीतने का लक्ष्य लेकर ही जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि हम टोक्यो में इतिहास रचकर अपने देश को गौरवान्वित कर सकेंगे। हम इस साल हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।' रानी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी से हम काफी खुश हैं। 2020 काफी कठिन साल था लेकिन हमने राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास जारी रखा।'

उन्होंने कहा, 'सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और यह देखना रोचक होगा कि मैच हालात में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।' बता दें कि भारतीय महिला टीम कोरोना महामारी के बाद अगले सप्ताह शुरू हो रहे अर्जेंटीना दौरे से ओलंपिक की तैयारियों का आगाज करेगी। भारत को 17 से 31 जनवरी के बीच अर्जेंटीना के खिलाफ आठ मैच खेलने हैं।

उधर, पुरूष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी को बेताब हैं। ओलंपिक से पहले अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने का इंतजार है जिससे हमारी तैयारी मजबूत होगी। यह साल काफी खास है और हमने पिछले कुछ महीने में बहुत मेहनत करके लय कायम रखी.

admin
the authoradmin