उत्तर प्रदेश

हैवानियत करने वाले गिरफ्तार नेता पर पुलिस लगा सकती है रासुका

जालौन
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कस्बे से बुधवार को बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार किए गए बर्खास्त बीजेपी नेता के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम एक नाबालिग की शिकायत पर एक और नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी को रिमांड में लेने की भी कोशिश कर रही है और उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने पर विचार कर रही है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के मकान के एक कमरे में बने कार्यालय से लैपटॉप, डीवीआर और हार्ड डिस्क बरामद किया था, जिनमें 15-20 अश्लील वीडियो क्लिप पाई गई थीं। पुलिस के अनुसार, इन वीडियो में आरोपी साफ तौर पर बच्चों के साथ अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा है।

जालौन के एसपी यशवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर शाम एक पीड़ित नाबालिग लड़के की शिकायत पर बर्खास्त बीजेपी नेता और रिटायर लेखपाल रामबिहारी राठौर के खिलाफ यौन शोषण का एक और नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इस पीड़ित लड़के का 2014 से यौन शोषण कर रहा था। उन्होंने बताया कि इसके पहले दो नाबालिग लड़कों की शिकायत पर दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज हो चुके थे और यह तीसरा मामला दर्ज हुआ है।

admin
the authoradmin