विदेश

हैती में तख्तापलट की साजिश, राष्ट्रपति मोइसे ने जताई अपनी हत्या की आशंका

पोर्ट ऑ प्रिंस
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने रविवार को कहा कि पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है जो उनकी हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश जुटे थे।

उन्होंने वार्षिक कार्यक्रम के उद्घाटन के सिलसिले में जैकेमल रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर यह बात कही। उनके साथ प्रधानमंत्री और पुलिस प्रमुख भी थे। उन्होंने कहा, मेरी जान लेने की कोशिश थी।

उन्होंने दावा किया कि यह साजिश नवंबर, 2020 में शुरू हुई। हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा या सबूत नहीं सामने रखा। उन्होंने बस इतना कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक न्यायाधीश और एक पुलिस महानिरीक्षक है।

admin
the authoradmin