मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में हावड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। घटना माड़ीपुर पुल के समीप चल रहे प्री-एनआई कार्य के दौरान कंस्ट्रक्शन विभाग की लापरवाही की वजह से घटी। विभाग ने सिग्नल प्वाइंट के टावर की सीढ़ी बिना ढलाई किए ट्रैक के पास छोड़ दी।
इसकी वजह से मिथिला एक्सप्रेस के इंजन के बाद वाली बोगी से लोहे की सीढ़ी टकरा गई। इससे सीढ़ी फंस गई और घिसटाने लगी। जोरदार आवाज होने से यात्री डर गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। इसके बाद बोगी में फंसी सीढ़ी निकाली गई और ट्रेन को मोतिहारी के लिए रवाना किया गया। इसकी सूचना पर मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। डीआरएम ने जांच के अदेश दिये हैं।
जंक्शन के रेल अधिकारियों के मुताबिक, माड़ीपुर पुल से पश्चिम छोड़ पर आरआरआई कार्य चल रहा है। इसके तहत लाइन विस्तार का काम किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को सिग्लन टावर के साथ सीढ़ी लगाई गई थी, लेकिन बिना ढलाई किए छोड़ दी गई थी। आरआरआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से किया जा रहा है। इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी। हादसा होने के कारण ट्रेन आधे घंटे तक माड़ीपुर में रुकी रही। एरिया अधिकारी टीके मिश्रा ने कहा कि मिथिला एक्सप्रेस में सिग्नल की सीढ़ी फंस गई थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। मामले की जांच की गई है। लोको पायलट व गार्ड से पूछताछ हुई है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी जबाव देने के लिए कहा गया है।
You Might Also Like
सीएम नितीश ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया
पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर...
गाजियाबाद में पुलिस का बड़ा एक्शन! 1387 वाहनों पर एक साथ चला चालान का चाबुक
साहिबाबाद ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।...
एनडीए को कहा अलविदा, अब पारस किसके साथ करेंगे ‘सियासी सौदा’? दिया बड़ा बयान
पटना राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए ने...
पत्थर से लदी मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को मारी जोरदार टक्कर
साहिबगंज देश में एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों में भारी चूक का मामला सामने आया...