रायपुर
शासकीय विभाग के कर्मचारी जब एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगें और मामला पुलिस तक पहुंचे तो बात जरूर कुछ गंभीर है। एकतरफा तो हो नहीं सकता। दरअसल हाउसिंग बोर्ड के संपदा अधिकारी व पीआरओ के बीच कल रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरनगर स्थित आस्था अपार्टमेंट के सामने मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है,लेकिन शहर में सुबह यह चर्चा का विषय बन गया कि आखिर माजरा क्या है?
संपदा अधिकारी मोहम्मद सिराजुद्दीन ने विभाग में पदस्थ पीआरओ राजेश नायर पर 10 लाख रुपयों की अवैध वसूली के चलते मारपीट करने का आरोप लगाया है। सिराजुद्दीन ने कहा कि राजेश द्वारा अक्टूबर 2020 में भी जबरदस्ती बदनाम कर प्रमोशन रुकवा देने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपयों की मांग की थी, जिस पर सिराजुद्दीन ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया था।
इस बात की सूचना सिराजुद्दीन ने कार्यालय में पदस्थ अन्य कर्मचारियों को भी दी थी। आरोप है कि राजेश नायर द्वारा मीडिया के माध्यम से बदनामी करवा देने की धमकी देकर अपने घर से कैंटीन जाते हुए सिराजुद्दीन की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी अड़ाकर जबरदस्ती गाली-गलौच कर मारपीट की। इसके बाद सिराजुद्दीन ने घटना की सूचना डायल 112 में दी। इसके बाद दोनो अधिकारी थाना पंहुचे।सिराजुद्दीन को पुलिस डाक्टरी मुलाहिजा कराने रात में ही लेकर अस्पताल गई। दोनों पक्षो के लोग सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंचे थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसकी फुटेज प्राप्त करने में पुलिस टीम जुटी हुई है। इधर, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दोंनो के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं।
You Might Also Like
यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा: रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार के रेल...
धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म, वामपंथी सांसदों ने अमित शाह को लिखा पत्र
रायपुर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में सियासत गरमाई हुई है। इसकी चिंगारी अब दिल्ली तक पहुंच गई...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना को लेकर हुई अहम चर्चा
नई दिल्ली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से सौजन्य मुलाकात की।...
जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – रामविचार नेताम
रायपुर कृषि तथा किसान कल्याण और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय कांकेर में बालोद, धमतरी और...