देश

हल्दिया में बोले PM मोदी- ‘उत्तराखंड के साथ पूरा देश, सभी कर रहे हैं प्रार्थना’

कोलकाता
 आज उत्‍तराखंड के चमोली में नंदा देवी नेशनल पार्क के कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि जो भी हुआ है वो दुखद है लेकिन संकट की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं, जहां के हल्दिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरा भारत उत्तराखंडवालों के लिए प्रार्थना कर रहा है।

 सीएम ममता के गढ़ में पीएम मोदी ने कहा कि आज मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड आपदा का शिकार हुआ है, वहां ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भारत सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं और लगातार अपडेट ले रहा हूं, राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इसपर जोर दिया जा रहा है।

 मालूम हो कि इससे पहले पीएम ने ट्वीट करके कहा था कि उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहे हैं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव कार्य और राहत कार्यों में अपडेट प्राप्त कर रहे हैं।

 गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को ही ट्वीट किया था कि 'कल शाम मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा, जहां में BPCL द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल देश को सौपूंगा। मैं इसके अलावा ढोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन डिविजन का भी शुभारंभ करूंगा, जिसे पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।' आपको बता दें कि पिछले महीने भी पीएम मोदी बंगाल दौरे पर गए थे। आज का दौरा चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

अब तक 10 शव बरामद हुए हैं
आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड के चमोली में एक ग्लेशियर टूट गया था, जिसके बाद धौलीगंगा नदी का बहाव काफी तेज हो गया है, इस भयंकर तबाही में से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं, अब तक 10 शव बरामद हुए हैं तो वहीं 100 से ज्यादा लोग लापता हैं।

admin
the authoradmin