सोनीपत
कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के दौरान हिंसक गतिविधियों की आशंका को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के कई जिलों में इंटरनेट पाबंदी को जारी रखा है। जनसंपर्क एवं सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि, हरियाणा के 14 जिलों में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा। हालांकि, कुल 17 जिलों में से 3 में पाबंदी हटा ली गई हैं। सूबे के अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर और सिरसा आदि जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया था।
तीन जिलों- रेवाड़ी, पलवल व यमुनानगर में इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है। इनके अलावा गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूंह व पंचकूला में इंटरनेट सेवाएं चल रही हैं। हालांकि, सोमवार को अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत व झज्जर में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इंटरनेट के संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। किसान आंदोलन के चलते प्रदेश में इंटरनेट पर पाबंदियां लगातार तीसरे दिन भी जारी रहेंगी। बता दिया जाए कि, झज्जर व सोनीपत में इंटरनेट सेवाएं 27 जनवरी से ही बंद हैं।
इंटरनेट सेवाएं बंद होने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन होती है लेकिन इंटरनेट नहीं होने की वजह से यह प्रभावित हो रही है। बिजनेस पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। कई बड़ी कंपनियों के अलावा व्यापारियों को भी अपने रुटीन कार्यों के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अब उनकी समस्या बढ़ गई है। मोबाइल पर एसएमएस सुविधा तक नहीं है। हरियाणा: 17 जिलों में इंटरनेट पर लगी रोक बढ़ी, अब कल तक बंद रहेगी सर्विस गृह सचिव ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार की ओर से दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसएनएल (हरियाणा अधिकार क्षेत्र) सहित हरियाणा की सभी टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...