कोलकाता
दुनियाभर के कई देशों सहित भारत में 'पेगासस स्पाईवेयर' को लेकर हंगामा मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है, दुनियाभर से इस जासूसी की लिस्ट में भारत के करीब 300 लोगों का नाम है, जिनको टारगेट बनाया गया। इस लिस्ट में भारत के 40 पत्रकार भी शामिल हैं। द वायर में छपी इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही हैं। इस बीच बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे फोन टैप हो रहे हैं। पेगासस खतरनाक और क्रूर है। मैं किसी से बात नहीं कर सकती। आप जासूसी के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं। मैंने अपना फोन प्लास्टर कर दिया है। अब हमें भी केंद्र सरकार पर प्लास्टर करना चाहिए नहीं तो देश तबाह हो जाएगा। भाजपा ने संघीय ढांचे को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।
वहीं इस अलावा वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी के लोग तानाशाही चाहते हैं। वे कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दे रहे हैं। त्रिपुरा में उन्होंने हमारे लोगों को रैली नहीं करने दी। क्या ये लोकतंत्र है? चुनाव बाद हिंसा में कुछ नहीं हुआ। वे देश की संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही ममता ने कहा कि हम देश और मेरे राज्य के लोगों को बधाई देना चाहती हूं। हमने पैसे, बाहुबल, माफिया ताकत और सभी एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। तमाम बाधाओं के बावजूद हम जीते, क्योंकि बंगाल में लोगों ने हमें वोट दिया और हमें देश, दुनिया के लोगों का आशीर्वाद मिला।
16 अगस्त को 'खेला दिवस'
वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए ममता ने कहा कि जब तक देश से बीजेपी नहीं हटती, तब तक सभी राज्यों में 'खेला' चलेगा। हम 16 अगस्त को 'खेला दिवस' मनाएंगे। हम गरीब बच्चों को फुटबॉल देंगे। आज हमारी आजादी दांव पर है। बीजेपी ने हमारी आजादी को खतरे में डाल दिया है। उन्हें अपने ही मंत्रियों और एजेंसियों पर भरोसा नहीं है।
You Might Also Like
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...