Latest Posts

बिहार

 हथियार सप्लाई का चेन जानने में जुटी है बिहार व जम्मू-कश्मीर एटीएस, कश्मीर के आतंकियों तक कैसे पहुंचा पिस्टल?

8Views

पटना 
बिहार से कश्मीर के आतंकियों तक पहुंची पिस्टल बस के जरिए चंडीगढ़ ले जाई गई थी। पिस्टल को कुछ दिनों तक वहीं रखा गया। बाद में उसे जम्मू-कश्मीर पहुंचाया गया। बिहार से आतंकियों तक हथियार पहुंचने के डीजीपी दिलबाग सिंह के खुलासे के बाद शुरू हुए ऑपरेशन के दौरान कई अहम जानकारी सामने आई है। एटीएस ने जावेद नाम के उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पिस्टल मुहैया कराई थी। 

 सूत्रों के मुताबिक मढ़ौरा के देव बहुआरा का रहनेवाला मुश्ताक चंडीगढ़ में पढ़ाई करता है। जिस हॉस्टल में वह रहता है वहीं कश्मीर के कई छात्र भी रहते हैं। उनसे उसकी दोस्ती हो गई। कश्मीरी छात्रों को जब पता चला कि मुश्ताक के भाई जावेद के पास हथियार है तो उन्होंने उससे संपर्क साधा। मुश्ताक के जरिए वह जावेद से बातचीत करने लगे। इसके बाद जावेद से हथियार की मांग की। जावेद ने उन्हें पिस्टल देने के लिए हामी भर दी। बात पक्की होने पर पिस्टल लेने कुछ कश्मीरी उसके पास मढ़ौरा पहुंचे। बताया जाता है कि यह घटना दिसम्बर के आसपास की है।

 जावेद के जरिए पिस्टल कश्मीरी छात्रों तक पहुंची और वहां से आतंकियों के हाथ। पर जावेद के पास पिस्टल कहां से आए इसे सुलझाने में जांच एजेंसियां लगी हैं। इसको लेकर तरह-तरह की बात सामने आ रही है। क्या वह किसी हथियार सप्लायर के संपर्क में था या फिर वह किसी गिरोह के जरिए उसतक हथियार पहुंचा इस बाबत जांच-पड़ताल जारी है। अभी जांच एजेंसियां किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हथियार किसने दिए इसका पता लगाने के लिए जावेद से पूछताछ की जा रही है। जावेद उसके भाई मुश्ताक और आतंकियों तक हथियार पहुंचानेवाले कश्मीरी छात्रों से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। बिहार के साथ जम्मू-कश्मीर एटीएस संयुक्त रूप से कार्रवाई में जुटी है। 

admin
the authoradmin