अंबिकापुर
कार से अवैध रूप से शराब लेकर जा रही कार को गांधी नगर थाना पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा पुलिस ने कार से 10 पेटी 10 पेटी रायल स्टेज शराब जब्त की है, जिसकी कीमत एक लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मध्यप्रदेश से लाकर यहां शराब बेचते थे।
गांधीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 14 सी 0698 में काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कुछ लोग बनारस मुख्य मार्ग से अंबिकापुर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार एक्का ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा के नेतृत्व में टीम बनाकर बनारस रोड के चठीरमा बैरियर के पास नाकाबंदी की और हर आने-जाने वाली वाहनों पर नजर रख रहे थे।
इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार आती नजर आई। कार सवार भागने न पाएं इसके लिए पुलिस ने चैतरफा घेराबंदी की थी। बैरियर में कार सवारों दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की में 10 पेटी रायल स्टेज शराब का पौवा मिला। प्रत्येक पेटी में 48 पाव शराब था। पुलिस ने कुल 480 पाव शराब की शीशी जब्त किया है।
पूछताछ में पुलिस को पकड़े गये आरोपियों कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत परसापानी चंपाझार निवासी 25 वर्षीय गरनाथ सिंह तथा अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर निवासी 28 वर्षीय सुनील कुजूर ने बताया कि सिंगरौली, बैढ? मध्य प्रदेश से तीन-चार बार अवैध अंग्रेजी शराब लाकर शहर में खपा चुके हैं। इसके पूर्व वे ट्रेन से मध्य प्रदेश कोतमा से अवैध अंग्रेजी शराब शहर में लाकर खपाते थे। आरोपियों ने बताया कि वे किराए के रूम में रहकर अंग्रेजी शराब को संग्रहित करने और धीरे-धीरे वहीं से बिक्री करते हैं। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
You Might Also Like
धमतरी जिले में 25 वर्षों की पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक प्रगति, 623 ग्राम एवं 3,265 बसाहटों में शत-प्रतिशत पेयजल उपलब्ध
विशेष लेख : रजत जयंती वर्ष 2025 पर विशेष धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी...
रायपुर : राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 हेतु 64 शिक्षक चयनित
रायपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य एवं सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु...
महासमुंद : बलराम जयंती किसान दिवस पर प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी
महासमुंद कृषि के देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती को 29 अगस्त को जिले में किसान दिवस के रूप...
एमसीबी : ग्राम पंचायत मेरो की उचित मूल्य दुकान हेतु समितियों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक
एमसीबी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चिरमिरी, जिला एमसीबी ब्लाक खड़गवां के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मेरो स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान...