कानपुर
कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसे से भरा लावारिस लाल रंग का सूटकेस मिला है। इस सूटकेस में दो हजार, पांच सौ, दो सौ और एक सौ रुपए के नए नोटों की गड्डियां मिली हैं। जीआरपी के मुताबिक, सूटकेस में करीब 1.40 करोड़ रुपए बराम किए गए है। वहीं, जीआरपी और रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने सूटकेस को अपनी कस्टडी में ले लिया। साथ ही आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है।
ये लाल रंग का सूटकेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस (02562) की पैंट्री कार में सोमवार की देर रात मिला, जो नई दिल्ली से बिहार जा रही थी। प्राप्त समाचार के मुताबिक, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सोमवार की रात करीब 2:51 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान पैंट्री कार के कर्मचारियों ने देखा कि काफी समय से एक बैग लावारिस हालात में रखा है। जिसके बाद उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने लावारिस हालत में पड़े सूटकेस को अपने कब्जे में ले लिया।
सूटकेस को कब्जे में लेने के बाद जीआरपी ने उसे ट्रेन से नीचे उतारा, और आसपास से यात्रियों को दूर कर दिया। आरपीएफ, जीआरपी, और रेलवे स्टेशन की अधिकारियों के सामने सूटकेस को खोला गया। जब सूटकेस को खोला गया तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल, पूरा सूटकेस नोटों से भरा हुआ था। जीआरपी पुलिस ने सूटकेस के मालिक के पता लगाने की कोशिश भी, लेकिन सूटकेस का कोई दावेदार नहीं मिला। जिसके बाद सूटकेस को जीआरपी को सौंप दिया गया है और आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
वहीं, इस पूरे वाकय के बाद ट्रेन देर रात 3:10 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना हो गई। मंगलवार रात को उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने सूटकेस मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि नोटों से भरा बैग मिला है। नोट गिने नहीं गए हैं लेकिन अंदाजा है कि ये एक करोड़ से अधिक हैं। वहीं जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि गड्डी को देखते हुए 1.40 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। आयकर विभाग को सूचित किया गया है। बुधवार को बैग को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जाएगा। सभी सीटें आरक्षित हैं, लिहाजा जनरल श्रेणी में भी चलने वाले यात्रियों को रिकॉर्ड है।
You Might Also Like
भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा: विदेश मंत्री एस जयशंकर
नई दिल्ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति...
दिल्ली में केजरीवाल का ऐलान- महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवाड़ी और टीकमगढ़ में जन कल्याण पर्व में होंगे शामिल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में जनकल्याण पर्व में शामिल होंगे। इन जिलों में केन-बेतवा...
उज्जैन को तकनीकी, संस्कृति और आर्थिक शक्ति का बनायेंगे केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन उज्जैन के निवासियों के लिए और हम सबके...