Latest Posts

मध्य प्रदेश

स्वच्छता अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं : सखलेचा

10Views

भोपाल

स्वच्छता अभियान के अच्छे परिणाम अब देश को मिलने लगे हैं, स्वच्छता अभियान सफल रहा है, उक्त विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश के सुक्ष्म, लघु उद्यम मध्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को सरोदा ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम पंचायत सरोदा के ग्राम जेतपुरा मे 6 लाख लागत के चारागाह विकास कार्य का भूमि-पूजन, रूपपुरा मे सामुदायिक हाल के समीप 6 लाख रुपए लागत के सीमेंट कंक्रीट से नाला निर्माण का भूमि-पूजन, 3 लाख लागत के स्वच्छता परिसर, सरोदा ग्राम पंचायत में ई कक्ष की स्थापना व नाला निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।

मंत्री सखलेचा ने सरोदा में 6 लाख लागत के नवीन आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया।

इस दौरान ग्राम नागदा के नागरिकों द्वारा तालाब निर्माण के लिये मंत्री सखलेचा से आग्रह किया उन्होंने कहा कि बारिश के बाद का संग्रहित पानी व्यर्थ बह कर राजस्थान चला जाता है ,उस पानी को रोकने हेतु नागदा में एक स्टाप डेम निर्माण कराया जाए। ग्राम आटा के नागरिकों द्वारा आटा घाट की मरम्मत एवं नवीन निर्माण कराए जाने आग्रह किया गया। मंत्री सखलेचा ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ को आटा और सकतपुरिया घाट निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने ओर परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

admin
the authoradmin