देश

स्कूल के भारी बस्तों का वजन अब छात्रों को परेशान नहीं करेगा: नई गाइडलाइन

 नई दिल्ली  
स्कूल बैग नीति 2020 के तहत प्राइमरी, सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के बच्चों के स्कूली बस्ते के वजन को कम किया गया है। स्कूल के भारी बस्तों का वजन अब छात्रों को परेशान नहीं करेगा। यह नीति दिल्ली में लागू होने जा रही है, जिसके तहत अब स्कूली बस्ते का वजन अधिकतम पांच किलो होगा। 

इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने अपने अधीन सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।शिक्षा निदेशालय ने जारी दिशा-निर्देशों में अधीन सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूली बस्ते का वजन कम करने लिए स्कूल को एससीईआरटी, एनसीईआरटी सीबीएसई की तरफ से निर्धारित किताबों को लागू करना होगा। 

जबकि संबंधित एजेंसी की तरफ से कक्षाओं के अनुरूप निर्धारित किताबों की संख्या के अनुरूप किताबें बस्ते में नहीं होनी चाहिए। साथ ही स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को इसके लिए एक अच्छी समय सारिणी को तैयार करनी होगा। जिससे बच्चों को हर दिन बहुत सी किताबें या नोटबुक नहीं ले जाना पड़े।

admin
the authoradmin