कोलकाता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उनको आनन-फानन में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुरूआती जांच में ये कार्डियक अरेस्ट का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है। वहीं गांगुली के बीमार होने की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैली। बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके फैन्स ने 'दादा' के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि सौरभ गांगुली कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को सुनकर दुख हुआ। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मेरी संवेदनाएं गांगुली और उनके परिवार के साथ हैं। वहीं BCCI के सेकेट्री जय शाह ने भी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने उनके परिजनों से बात की। इलाज के बाद से उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
पश्चिम बंगाल:BJP प्रमुख दिलीप घोष बोले- सौरव गांगुली को राजनीति में आना चाहिए,पार्टी ज्वाइन करने पर कही ये बात वर्कआउट के दौरान सीने में हुआ दर्द दरअसल सौरव गांगुली सुबह उठकर जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ये जिम कोलकाता स्थित उनके घर में ही था। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उनके परिजन तुरंत उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में लेकर गए, जहां पता चला कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। सूत्रों के मुताबिक उनको अभी एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है। डॉक्टरों ने भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
You Might Also Like
रायपुर : दूर हुई शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से विद्यार्थियों में खुशी
रायपुर कोरबा जिले में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पचरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है।...
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला A” ग्रेड
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मिला A" ग्रेड बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा मिला 'A'...
MPPSC अगस्त से दिसंबर 2025 तक आयोजित करेगा छह बड़ी परीक्षाएं
इंदौर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) अगस्त से दिसंबर तक 6 बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें राज्य अभियांत्रिकी सेवा,...
भारत में साइबर अटैक का खतरा चौगुना, महाराष्ट्र-यूपी सबसे ज्यादा निशाने पर
नई दिल्ली डिजिटल इंडिया के इस दौर में साइबर क्राइम के मामलों में बहुत तेजी से उछाल देखने को मिल...