कोलकाता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उनको आनन-फानन में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुरूआती जांच में ये कार्डियक अरेस्ट का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल अभी उनकी हालत स्थिर है। वहीं गांगुली के बीमार होने की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैली। बंगला की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके फैन्स ने 'दादा' के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि सौरभ गांगुली कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इस खबर को सुनकर दुख हुआ। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। मेरी संवेदनाएं गांगुली और उनके परिवार के साथ हैं। वहीं BCCI के सेकेट्री जय शाह ने भी गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने उनके परिजनों से बात की। इलाज के बाद से उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।
पश्चिम बंगाल:BJP प्रमुख दिलीप घोष बोले- सौरव गांगुली को राजनीति में आना चाहिए,पार्टी ज्वाइन करने पर कही ये बात वर्कआउट के दौरान सीने में हुआ दर्द दरअसल सौरव गांगुली सुबह उठकर जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ये जिम कोलकाता स्थित उनके घर में ही था। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उनके परिजन तुरंत उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में लेकर गए, जहां पता चला कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। सूत्रों के मुताबिक उनको अभी एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है। डॉक्टरों ने भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
You Might Also Like
नोएडा के सेक्टर 65 की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, मचा हड़कंप
नई दिल्ली नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से...
देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, आंधी-तूफान और बारिश से 9 राज्यों में असर, कई राज्यों में शीतलहर-कोहरे का अलर्ट
नई दिल्ली देशभर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कहीं माइनस में तापमान गिर गया है तो कहीं...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने की भेंट
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया श्री आर. वेंकटरमानी ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में...
असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार किया
असम असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तीसरे चरण में अब तक 416 लोगों को गिरफ्तार...