Uncategorized

सौरव को आज मिल सकती है छुट्टी, सीने में दर्द उठने के बाद हुए थे अस्पताल में भर्ती

6Views

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। सीने में दर्द उठने के बाद उनकी एक ही माह में दो बार एंजियोप्लास्टी हो गई। अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सौरव गांगुली की तबीयत पहले से बेहतर हैं और हालत भी स्थिर है। इससे पहले कहा गया था कि उन्हें शनिवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। 27 जनवरी को उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

28 तारीख को एक ही माह में दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट भी डाले गए। मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ देवी शेट्टी ने तमाम परीक्षण और अस्पताल के चिकित्सकों के साथ परामर्श करने के बाद गांगुली की एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया था। गांगुली ने तीन सप्ताह पहले भी अपने आवास पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं और उसे ठीक करने के लिए उन्हें एक स्टेंट भी लगया गया था। पहली एंजियोप्लास्टी के बाद वह सात दिन अस्पताल में थे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी गई थी।

सौरव ने सीके खन्ना की जगह ली थी, जो 2017 से बोर्ड के अंतरिम प्रमुख थे। गांगुली का कार्यकाल शुरुआत में नौ माह का था, लेकिन वह और बोर्ड के सचिव जय शाह अपने पद पर बरकरार हैं। सुप्रीम कोर्ट में अगले माह इस मामले की सुनवाई होनी है। गांगुली उस समय बीमार पड़े, जब इस साल अप्रैल-मई में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले उनके राजनीति में उतरने को लेकर बाजार गरम है। राज्य के राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों के अनुसार गांगुली भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने हालांकि राजनीति में आने को लेकर कभी अपने इरादे जाहिर नहीं किए।

admin
the authoradmin