सियासत

सौमेंदु अधिकारी ने भी थामा BJP का दामन

9Views

नंदीग्राम
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटका बीजेपी की ओर से दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उनके भाई और तृणमूल नेता सौमेंदु अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल होंगे। सौमेंदु को हाल ही में कोन्टाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था।

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी इस बात की लगातार वकालत कर रहे हैं कि बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा. उनका कहना था कि जब तक कोलकाता और दिल्ली दोनों में एक ही पार्टी सत्ता में नहीं होगी, तब तक बंगाल आर्थिक रूप से विकसित नहीं होगा.

admin
the authoradmin