कारोबार

सेंसेक्स 261 अंकों की उछाल के साथ बंद

12Views

मुंबई

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह लाल निशान में खुला शेयर बाजार दोपहर बाद संभल गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 139 अंकों की गिरावट के साथ 48,037.63 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 260.98 अंकों की तेजी के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.60 अंकों की तेजी के साथ 14,199.50 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 48,486.24 तक और गिरते हुए 47,903.38 तक चला गया. इसी निफ्टी बढ़ते हुए 14,215.60 तक और गिरते हुए 14,048.15 तक गया. निफ्टी बैंक और आईटी सूचकांक में 1.5 से 2.5 फीसदी तक की बढ़त देखी गयी. मेटल और एनर्जी में बिकवाली देखी गयी.

admin
the authoradmin