सेंसेक्स पहली बार 48000 के पार, कोरोना वैक्सीन को मंजूरी से शेयर बाजार में उछाल
नई दिल्ली
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार पहुंच गया। यह फिलहाल 216.27 अंकों यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 48,085.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख निफ्टी भी रिकॉर्ड 14,100 के स्तर पर खुला है। जो फिलहाल 73.10 अंकों यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 14,091.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जिन कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी गई है, उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नाम शामिल है। देश में एक दिन पहले ही कोरोना वायरस के खिलाफ इलाज के लिए दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, जिसका सकारात्मक असर बाजार पर साफ देखा जा सकता है। इससे पहले नए साल पर शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स 117.65 यानी 25 फीसदी की बढ़त के साथ 47,868.98 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 14,018.50 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बाजार खुला भी बढ़त के साथ ही था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स 34 अंकों के इजाफे के साथ 47,785 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 के स्तर पर खुला था।
निफ्टी ने इसके बाद 14 हजार का आंकड़ा तक पार कर लिया था।कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित वैक्सीन की बात करें तो देश में एक दिन पहले ही दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है। इनमें से एक ऑक्सफॉर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन है, जिसका निर्माण पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। वहीं दूसरी भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन को भी इमरजेंसी इस्तेमाल ही मंजूरी मिली है, लेकिन इसे बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला को उसकी वैक्सीन ZyCoV-D के फेज 3 के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वैक्सीन का पहला और दूसरे चरण का ट्रायल 1000 से अधिक लोगों पर किया गया है। डाटा से ये पता चला है कि वैक्सीन के तीन डोज दिए जाने पर ये सुरक्षित और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली है।
You Might Also Like
नर्मदापुरम से हरदा तक 10 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिली
नर्मदापुरम एमपी में नर्मदापुरम-हरदा सड़क का निर्माण 405 करोड़ की लागत से होगा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने स्थानीय रेस्ट हाउस...
इंदौर में IMC ने 1000 करोड़ का रेवेन्यू कलेक्शन पार किया, पिछले साल से 27.5% ज्यादा टैक्स वसूली
इंदौर इंदौर में IMC Revenue ने कमाल कर दिया! Indore Tax Collection के जरिए इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) ने 1000...
सामाजिक न्याय में अनुदान आंवटन प्रक्रिया को बनाया गया पूर्ण पारदर्शी
भोपाल सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग से संबंधी सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाएँ वित्तीय वर्ष 2025-26 के...
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग
पुंछ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बारूदी सुरंग विस्फोट हुआ। इसके बाद सुरक्षाबलों ने...