कारोबार

सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर,50732 अंक पर बंद हुआ

मुंबई
सोमवार को बजट (Budget 2021-22) घोषणाओं से शेयर बाजार में आई तेजी आज हफ्ते के अंतिम दिन भी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 51000 के स्तर को पार कर गया था और अंत में 117 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 50732 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छूने के बाद 29 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 14924 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 51073 अंक का उच्चतम और 50565.29 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एसबीआई के शेयरों में सबसे अधिक 11 फीसदी की उछाल आई जबकि टाटा स्टील के शेयर 5 फीसदी उछले। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एयरटेल और मारुति के शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 तेजी के साथ बंद हुए।

admin
the authoradmin