देश

 सुशांत सिंह राजपुत: सीबीआई की जांच रिपोर्ट हमारे से अलग नहीं होगी: मुंबई पुलिस कमिश्नर 

21Views

 नई दिल्ली 
मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हमारी जांच को पेशेवर कहा था लेकिन लोग निहित स्वार्थ के लिए हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि अंत में हमारी सही जांच को ही जीत मिली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत मौत मामले की जांच को लेकर मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मुझे यकीन है कि सीबीआई जल्द ही एक निष्कर्ष पर पहुंचेगी जो कि हमारे से अलग नहीं होगा।

बता दें कि एक दिन पहले ही 31 दिसंबर को रही सीबीआई ने कहा है कि वह इस मामले की ‘गहन और पेशेवर तरीके’ से जांच कर रही है। इसके किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए एक पत्र का जवाब देते हुए सीबीआई ने यह टिप्पणी की। स्वामी ने सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संयुक्त जांच की मांग की थी।

admin
the authoradmin