बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स अभी तक अपने चहेते कलाकार को भूले नहीं हैं। सुशांत की एक फिल्म की घोषणा काफी पहले हुई थी जिसका नाम 'चंदा मामा दूर के' था। इस फिल्म में सुशांत एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि कुछ कारणों से यह फिल्म अटक गई और इसकी शूटिंग ही शुरू नहीं हो सकी। हालांकि अब बताया जा रहा है कि फिल्म दोबारा शुरू की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर संजय पूरण सिंह ने यह बात कही है कि फिल्म दोबारा शुरू होगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि सुशांत की जगह इस फिल्म में उस किरदार में किसी और की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस खबर के आने के बाद सुशांत के फैन्स ने नाराजगी जताई है। सुशांत की फैमिली फ्रेंड स्मिता पारिख ने ट्वीट करते हुए मेकर्स से गुजारिश की है कि बिना सुशांत के वह इस फिल्म को न बनाएं।
सुशांत के अन्य फैन्स ने भी इस बात पर नाराजगी जताते हुए मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वे फिल्म के जरिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल कर फायदा कमाना चाहते हैं और इसलिए इस फिल्म को बंद ही कर देना चाहिए। स्मिता ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि सुशांत की तरह मेहनत और जुनून से कोई इस किरदार को निभा भी नहीं सकता है।
बता दें कि फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की घोषणा 2017 में हुई थी। इसके बाद सुशांत ने अमेरिका के नासा में कई दिनों तक एस्ट्रोनॉट की कठिन ट्रेनिंग भी की थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कभी शुरू ही नहीं हो पाई और पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई।
You Might Also Like
अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल
श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है।...
कुनाल करण कपूर के साथ तेनाली रामा के सेट पर धमाल मचाते हैं कृष्णा भारद्वाज
मुंबई, सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा ’ में तेनाली रामा का किरदार निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि...
रणवीर सिंह का अगला धमाका, महबूब स्टूडियो में शूटिंग पर दिखी हाई सिक्योरिटी!
मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को हाल ही में महबूब स्टूडियो में हाई सिक्योरिटी में शूटिंग करते हुए देखा...
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में एक-दूसरे से दूर रहेंगे ऋतिक और एनटीआर!
मुंबई, यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक-दूसरे से अलग...