पन्ना
पन्ना में कई कंपनियों के पास हीरा खनन का काम है। लेकिन नए साल के पहले दिन मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना का काम बंद हो गया है। इससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर असर पड़ा है। बताया जाता है कि एनएमडीसी हीरा खदान एशिया का एक मात्र सबसे बड़ा खदान है। इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिली हुई थी।
सीएम ने दिया आश्वासन
खदान बंद होने से प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से रविवार की रात मुलाकात की है। सीएम ने कहा कि मझगंवा स्थित एनडीएमसी की खदान बंद नहीं होगी। पन्ना की जनता की चिंता को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सांसद वीडी शर्मा और खनिज साधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ चर्चा की है। इसके बाद चौहान ने कहा कि इसे चालू रखने के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार होगा। यह खदान क्षेत्र के लोगों के रोजगार के महत्वपूर्ण है।
दरअसल, एनएमडीसी का हीरा खदान पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभ्यारण के अंतर्गत आता है। इसकी शुरुआत करीब 1 साल पहले हुई थी। 31 दिसंबर को टाइगर रिजर्व में इसकी संचालन अवधि समाप्त हो गई है। ऐसे में पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने उत्खनन कार्य पर रोक लगा दी है। इसके बाद एक जनवरी 2021 से खदान बंद हो गया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क के अधिकारी ने कहा कि एनडीएमसी को इस खदान में उत्खनन के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास कॉरपोरेशन की तरफ 31 दिसंबर 2020 तक ही अनुमति थी। इसी वजह से काम को रोक दिया गया है। एनडीएमसी फिर से क्लीयरेंस के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी। भारत सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिलेगी।
You Might Also Like
प्रदेश में मिलेट्स उत्पादन को किया जाए प्रोत्साहित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में मोटे...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...