बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों को दिया लोक सेवा केंद्र का तोहफा 

11Views

पटना
सीएम नीतीश कुमार ने नए साल के मौके पर पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए नई सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि आज से यानी कि शुक्रवार से पटना में सूचना भवन बेली रोड पर लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ हो गया है। साल के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नया साल समस्त बिहारवासियों और देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। उन्होंने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र के निवासी इसका लाभ उठा सकेंगे। 

सीएम ने बताया कि आरटीपीएस के अदीन जाति, आय आवासीय, राज्य नॉन क्रीमी लेयर और ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्रों की निःशुल्क सेवाएं प्राप्त करना अब और आसान हो गया है। जानकारी के मुताबकि इस लोक सेवा केंद्र से राज्य के किसी भी जिले जाति, आय आवासीय प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन दिये जा सकते हैं। साथ ही लोग तैयार हो चुके सेवाओं को डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। पटना शहरी क्षेत्र के लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने का एक और अच्छा विकल्प मिला है और उन्हें अब प्रखंड कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम के सामने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की अपर मिशन निदेक डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा की तरफ से प्रस्तुति दी गई। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व अन्य लोग मौजूद थे। सीएम ने अफसरों को प्रखंड कार्यालयों में भी ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

admin
the authoradmin