सीएम नीतीश कुमार ने पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों को दिया लोक सेवा केंद्र का तोहफा
पटना
सीएम नीतीश कुमार ने नए साल के मौके पर पटना शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए नई सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि आज से यानी कि शुक्रवार से पटना में सूचना भवन बेली रोड पर लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ हो गया है। साल के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नया साल समस्त बिहारवासियों और देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा। उन्होंने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र के निवासी इसका लाभ उठा सकेंगे।
सीएम ने बताया कि आरटीपीएस के अदीन जाति, आय आवासीय, राज्य नॉन क्रीमी लेयर और ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्रों की निःशुल्क सेवाएं प्राप्त करना अब और आसान हो गया है। जानकारी के मुताबकि इस लोक सेवा केंद्र से राज्य के किसी भी जिले जाति, आय आवासीय प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन दिये जा सकते हैं। साथ ही लोग तैयार हो चुके सेवाओं को डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। पटना शहरी क्षेत्र के लोगों को इन सेवाओं का लाभ उठाने का एक और अच्छा विकल्प मिला है और उन्हें अब प्रखंड कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम के सामने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की अपर मिशन निदेक डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा की तरफ से प्रस्तुति दी गई। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार व अन्य लोग मौजूद थे। सीएम ने अफसरों को प्रखंड कार्यालयों में भी ऑनलाइन आवेदन लेने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
You Might Also Like
मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का नेता चुने जाने पर उठाए सवाल
पटना हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव...
हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की
रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुड फ्राइडे के अवसर पर लोगों से ईसा मसीह के मूल्यों और आदर्शों...
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की
पटना बिहार में इस वक्त आसमान से राहत के बजाय आफत की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने...
झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया
रांची झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू किया...