मध्य प्रदेश

सायबर पुलिस शिकायतों को करेगी मर्ज, केंद्र को भेजेंगे अश्लील वेब सीरिज बैन करने का प्रस्ताव

13Views

भोपाल
प्रदेश में अश्लील वेब सीरिजों को बंद किया जाएगा। सोमवार को पुलिस अफसरों से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश मिलने के बाद राज्य सायबर पुलिस इसे बैन करने के लिए तथ्यों को जुटाने में लग गई है।

वेब सीरीज पर परोसी जा रही अश्लीलता पर अब प्रदेश सरकार लगाम लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि अश्लीलता फैलाने वाली वेब सीरीज पर प्रदेश में रोक लगाई जाए। इस पर काम करने की जिम्मेदारी राज्य सायबर पुलिस को सौंपी गई है। सायबर पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही इसे बैन करने के होम वर्क में जुट गई है। इसके लिए राज्य सायबर पुलिस प्रदेश भर में वेब सीरीज की अश्लीलता को लेकर आई शिकायतों को एकत्रित करेगी। इसके बाद एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भेजेगी।

आॅनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ सूटेबल बॉय’ में कथित रूप से एक मंदिर में किसिंग सीन दिखाकर लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी ने पुलिस को शिकायत की थी। इस शिकायत पर रीवा के सिविल लाइंस पुलिस थाने में नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों मोनिका शेरगिल (वाइस प्रेसीडेंट, कंटेंट) तथा अंबिका खुराना (डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसीज) के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

admin
the authoradmin