मध्य प्रदेश

सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले: आयुक्त निःशक्तजन

19Views

भोपाल

नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने गुरुवार को बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में सामाजिक न्याय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ/सहायता की जानकारी ली। आयुक्त रजक ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मैदानी अमला पूरी सजगता से कार्य करे। यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो उसका भी निराकरण किया जाए।

प्रत्येक दिव्यांगजनों को जारी करें यूडीआई कार्ड

रजक ने दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की योजनांतर्गत यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, इसमें दिव्यांगजन की समुचित जानकारी समाहित होती है। भविष्य में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाए। जिले में नि:शक्त कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगों को आवश्यक सहयोगी उपकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभाग की प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहें। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एवं सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

admin
the authoradmin