सातवीं ऐनवर्सरी पर Mi India और अभिनेता सोनू सूद की पार्टनरशिप, मिलकर करेंगे काम
देश में अपनी जबरदस्त पैठ बना चुकी स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी कंपनी Xiaomi ने अपनी 7वीं ऐनिवर्सरी पर #ShikshaHarHaath मुहिम का ऐलान किया। इस मुहिम के तहत कंपनी कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों को सपॉर्ट करेगी। इसके लिए मी इंडिया ने अभिनेता सोनी सूद फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप की है।
इस नई पार्टनरशिप के तहत मी इंडिया देशभर में अनाथ बच्चों को दसवीं क्लास तक उनकी पढ़ाई पूरी करने में वित्तीय मदद करेगी। कंपनी अगले तीन महीनों में सोनू सूद फाउंडेशन को मिले सारे ऐप्लिकेशन्स को रिव्यू करेगी और बच्चों को एडमिशन दिलाने व पैसे देकर मदद देगी।
इस नई पार्टनरशिप पर मी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने कहा, 'हम मानते हैं कि हमारे देश का भविष्य बनाने में भारत के युवाओं का अहम रोल है। हमारा मानना है कि किसी भी बच्चे को शिक्षा का अभाव नहीं होना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए मी इंडिया, सोनू सूद फाउंडेशन के साथ मिलकर कोविड-19 के दौरान अनाथ बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस महामारी ने हमारी जिन्दगियों को कई तरह से प्रभावित किया है और सामाजिक तौर पर एक जिम्मेदार ब्रैंड होने के चलते, हमारा मानना है कि आने वाले भविष्य को मजबूत और सुरक्षित बनाना हमारी जिम्मेदीरी है।'
सोनू सूद ने इस पार्टनरशिप पर कहा, 'महामारी ने जहां दुनियाभर में लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं इसने हमें ज्यादा संगठित और मजबूत भी बनाया है। शिक्षा के तरीके पूरी तरह बदल गए हैं, खासतौर पर कम रिसोर्स रखने वाले लोगों के लिए। मी इंडिया के साथ इस पार्टनरशिप के साथ खुशी है, जिससे बच्चों को उनका बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलेगी। इस मुहिम के साथ, हमारा इरादा साक्षरता बढ़ाने और देश में ऑनलाइ ऐजुकेशन को बढ़ावा देने का है।
You Might Also Like
एग्जाम में पूछे जा सकते हैं ब्रेन रोट, माओरी हाका और डिजिटल अरेस्ट जैसे शब्दों से जुड़े सवाल
नई दिल्ली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने कैंडिडेट्स के लिए जनरल अवेयरनेस का सेक्शन बेहद अहम रहता है। ऐसे में...
रेलवे मिनिस्टीरियल आइसोलेटेड भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, आयु में 3 साल की छूट
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्टीयल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस...
Transport department में कांस्टेबल की कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है इसमें नौकरी?
भोपाल मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर 12वीं पास देखता है. अगर...
एचआर करे नौकरी देने में आनाकानी तो अपनाएं ये स्ट्रैटजी
अगर जॉब के लिए क्वॉलिफिकेशन पूरी न हो, तो परेशान होना लाजमी है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है...