आमतौर पर बेकिंग सोडा का उपयोग कुछ खास फूड्स को जल्दी बनाने और फ्रिज से स्मेल दूर करने जैसे कामों के लिए किया जाता है। लेकिन आपकी रसोई के साथ ही इस बेकिंग सोडा की जगह आपकी ब्यूटी कैबिनेट में भी है। क्योंकि यह सौंदर्य से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करने का काम करता है।
यहां जान लीजिए कि आपकी सांसों से आ रही स्मेल को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का उपयोग किस तरह से कर सकते हैं। यह बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी सांसों को महकाने का काम करेगा। साथ ही अंडर आर्म्स से आ रही ऑडर को भी इसकी मदद से दूर किया जा सकता है…
बेकिंग सोडा एक तरह का उपयोगी रसायन है, जो आमतौर पर पाउडरी फॉर्म में उपयोग किया जाता है। केमिस्ट्री यानी रसायन विज्ञान में बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से जाना जाता है। बेकिंग सोडा एक बहुत उपयोगी रसायन है।
इसका उपयोग दवाइयां बनाने, सौंदर्य प्रसाधन बनाने, पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स बनाने और घर की साफ सफाई जैसे जरूरी कामों में भी किया जाता है। हालांकि बेकिंग सोडा को मुख्य रूप से रसोई का एक इंग्रीडिऐंट माना जाता है। जो किसी भी भोज्य पदार्थ को जल्दी पकाने, बेकिंग को आसान बनाने और भोजन को यमी बनाने का काम करता है।
यदि आपके मुंह से स्मेल आ रही है तो आप आधा गिलास पानी में एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इस पानी से अच्छी तरह कुल्ला करें। यह तरीका आपकी सांसों की स्मेल तो दूर करेगा ही साथ ही किसी महंगे माउथवॉश की तरह आपको ताजगी से भी भर देगा।
अगर आपके दांत बहुत पीले रहते हैं और कुछ ना कुछ समस्या इनके साथ लगी रहती है तो आप बेकिंग सोडा के उपयोग के जरिए अपने दांतों की सुंदरता और सेहत दोनों को बढ़ा सकते हैं। दांतों पर जमा प्लॉक को दूर करने में बेकिंग सोडा बहुत अधिक प्रभावी है।
आप आधा कटोरी पानी में 2 चुटकी बेकिंग सोडा लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद अपना टूथब्रश इस पानी में डुबोएं और अपने दांतों को हल्का-सा ब्रश कर लें। यह तरीका आपके दांतों का पीलापन दूर करने में मदद करेगा। यदि किसी तरह की सेंसेशन या दिक्कत हो तो आप यह तरीका ना अपनाएं।
यदि आपको अंडर आर्म्स से बहुत अधिक पसीना आता है और बॉडी ऑडर आपको परेशान करती है तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि ऐसे डियो और बॉडी स्प्रे का उपयोग करें, जिनमें बेकिंग सोडा एक मुख्य अव्यव हो।
इसके लिए आप प्रॉडक्ट पर दी गई इंग्रीडिऐंट लिस्ट में इस बात को जरूर जांच ले कि मेन इंग्रीडिऐंट के रूप में सोडियम बाइकार्बोनेट का नाम लिखा हो। क्योंकि इंडस्ट्रियल उपयोग में बेकिंग सोडा इसी नाम से जाना जाता है। हालांकि रसोई में इसे बेकिंग सोडा के नाम से गिना जाता है।
कई तरह के त्वचा संबंधी इंफेक्शन और कीड़ों के काटने के बाद होने वाली जलन, बंप्स इत्यादि की समस्या को दूर करने में बेकिंग सोडा बहुत प्रभावी है। यदि किसी जहरीले मच्छर के काटने के बाद आपकी त्वचा की जलन शांत नहीं हो रही है तो आप थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर उसे कुछ बूंद पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर लगा लें।
आपको कुछ ही सेकंड्स में राहत मिलेगी। त्वचा पर खुजली और जलन की समस्या हो रही हो और त्वचा की ऊपरी सतह पर इसका कारण नजर ना आ रहा हो तब भी आप बेकिंग सोडा लगाकर इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से धो लें।
यदि आपकी त्वचा धूप से झुलस गई है यानी आपको सनबर्न हो गया तो आप इस समस्या को भी बेकिंग सोडा की मदद से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप चार चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसे एक बड़ा कटोरा पानी में घोल लें।
अब एक स्पंज लेकर उसे इस पानी में डुबोएं। जब स्पंज अच्छी तरह पानी सोख ले तो उस स्पंज को आप सनबर्न वाली जगह पर रखकर हल्का-हल्का थपथपाएं। आपको जलन से तुरंत राहत मिलेगी और त्वचा का रंग भी धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा। यदि आपके पास स्ंपज ना हो तो आप कॉटन के साफ कपड़े का भी उपयोग कर सकते हैं।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...