मध्य प्रदेश

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव

12Views

भोपाल
 भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान  की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव  आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वही संपर्क में आए नेताओं से जांच करवाने की अपील की है।

नंदकुमार सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय साथियों मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था, आज कोरोना की जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं । विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आये होंगे, वो कृपया अपनी जांच अवश्य करवा लें । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद  चौहान को भोपाल (Bhopal) के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बता दे कि हाल ही में विधानसभा के 60 से ज्यादा कर्मचारियों और 10 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके पहल भी दर्जनों कांग्रेस-बीजेपी के नेता-विधायक पॉजिटिव हो चुके है।यहां तक की खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  समेत कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है।

 

admin
the authoradmin