उत्तर प्रदेश

सस्ता हो गया चिकन, अंडे की खपत हुई आधी 

 लखनऊ 
कोरोना महामारी से चिकन कारोबार उबर भी नहीं पाया था कि बर्ड फ्लू ने लखनऊ के करीब 25 हजार चिकन कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है। बर्ड फ्लू के कारण लोगों की सतर्कता से चिकन और अंडे का कारोबार घटकर आधा रह गया है। 

लखनऊ के चौक, नक्खास, टूड़ियागंज, आलमबाग सहित अन्य मुर्गा मंडियों में रोजाना 10 हजार टन माल आता है, पर बर्ड फ्लू के डर के कारण चिकन दुकानों पर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम हो गई। बुधवार को मुश्किल से करीब छह हजार टन का माल बिक सका। आलम यह है कि पहले जो सप्लायर प्रतिदिन 15 से 20 कुंतल चिकन सप्लाई करते थे। वह अब दो दिनों से आठ से 10 कुंतल माल ही बेच पा रहे हैं। मुर्गा कारोबारियों के मुताबिक होटल, रेस्त्रां से भी आर्डर कम आने लगे हैं।  सर्दी में मीट खासकर चिकन और अंडे की बिक्री बढ़ जाती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू की आशंका क्या गहराई, चिकन दुकानों से ग्राहक दूरी बनाने लगे हैं। नक्खास, बिल्लौचपुरा, डालीगंज, चौक, आलमबाग सहित अन्य स्थानों पर जहां थोक में चिकन की दुकानें हैं, वहां बुधवार को ग्राहक इक्का-दुक्का ही पहुंचे। 

admin
the authoradmin