उत्तर प्रदेश

समीक्षा बैठक में सख्त दिखे CM योगी, कहा-जारी रहे मिशन माफिया

वाराणसी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन रविवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मिशन माफिया जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, सारनाथ जैसी वारदात नहीं हो। कठोर कार्यवाही करें और अपराधी से निबटने में संकोच नहीं करें। कोई पुलिसकर्मी केकिसी अपराधी या माफिया से मिले होने और लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।

शाही नाले के काम में लापरवाही पर मुख्यमंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में चेतावनी भरे लहजे में सीएम ने कहा कि कार्यशैली में सुधार नहीं है। अब कोताही हुई तो मई के बाद कार्रवाई सबक बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहर की सभी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक वार्ड मॉडल के रूप में विकसित करें।

बैठक में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में जुड़े गांवों में सफाई के लिए 158 सफाई कर्मी लगा दिए गए हैं। 05 करोड़ रुपये से वाहन क्रय किए जा रहे हैं। इन गांवों के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र उस क्षेत्र के जोन ऑफिस से बनने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, घर-घर नल योजना में गांव-गांव प्लंबर, राज मिस्त्री का प्रशिक्षण करा लें।

ताकि टंकी निर्माण, पाइप लाइन बिछाने, कनेक्शन करने आदि सभी कार्य एक साथ शुरू हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वनिधि योजना में सभी वेंडरो को पुनर्वास करने के निर्देश दिए। सीएम ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने और हाथ से खींचने वाले रिक्शों को ऑटो में परिवर्तित कराने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि बाबतपुर-काशी की कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है। ऐसे ही अन्य विकल्प जैसे प्रयागराज से काशी आने का मेट्रो का विकल्प तलाशें। रामनगर में गंगा किनारे समानांतर मार्ग और उससे घाटों पर कनेक्टिविटी के विकल्प देखें। एनएच व रिंग रोड के काम की गुणवत्ता अच्छी और समय से पूर्ण हो। शहर की आंतरिक सड़कें तत्काल ठीक हों।

बैठक में बताया गया कि वाराणसी में 9175.77 करोड़ रुपये की 123 प्रमुख बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इसमें 137.87 करोड़ की 10 परियोजनाएं गत माह जनवरी में पूर्ण हो चुकी हैं। फरवरी महीने में 201.69 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी। अगले महीने मार्च में 1166.65 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाएं पूरी होंगी।

इसी वर्ष दिसंबर तक 4470.59 करोड़ रुपये की 59 परियोजनाएं के पूरा होने की समयसीमा है। बैठक में स्पोर्ट्स स्टेडियम, शहर में विद्युतीकरण, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, वरुणा नदी चैनेलाइजेशन, पिंडरा आईटीआई निर्माण, क्रूज वोट संचालन, विभिन्न एसटीपी निर्माण, सीवर लाइनों के निर्माण व जीर्णोद्धार, आईपीडीएस फेज तीन की भी विस्तार से समीक्षा हुई है।

admin
the authoradmin