फ्रेंडशिप का रिश्ता प्यार और भरोसे पर टिका होता है। जिंदगी में कई लोग आते हैं, दोस्त बनते हैं लेकिन वो कुछ ही होते हैं जो इस दोस्ती को निभा पाते हैं और हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं। हालांकि कई बार आप कुछ ऐसे लोगों को भी दोस्त मान बैठते हैं, जो सिर्फ आपसे किसी फायदे या दिखावे के लिए फ्रेंड के रूप में जुड़े होते हैं। जब आप दोस्तों को परखने में गलती कर बैठते हैं, तो बाद में आपको धोखे के सिवाए कुछ नहीं मिलता। आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के मौके पर हम आपको पक्के और अच्छे दोस्त की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपनी लाइफ में सिर्फ उन्हें ही शामिल कर पाएंगे जो वाकई में बेस्ट हों।
सच्चा दोस्त करता है प्रोत्साहित
जो दिल से आपको अपना दोस्त मानता है, वह हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। एक बेस्टफ्रेंड जानता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है, जो वह बनाए रखता है। ऐसा फ्रेंड आपके कमजोर पड़ने के दौरान आपका विश्वास बनाए रखने में मदद करता है। एक सच्चा दोस्त आपका खुद पर से यकीन कभी नहीं उठने देता। जबकि जो आपका ट्रू फ्रेंड नहीं होता, वह आपको डिमोटिवेट करने का काम कर सकता है।
इधर की बात उधर न करना
जो ट्रू फ्रेंड्स होते हैं, उनसे आप अपने दिल की हर बात शेयर करते हैं। इसमें आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें भी शामिल होती हैं और आपका दोस्त उसे सुनता भी है और सीक्रेट भी रखता है। हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि आपकी निजी जिंदगी के कई राज आपके आसपास के लोगों को भी पता लग जाते हैं और आप सोचते हैं कि ऐसा कैसे हो गया। फिर जब आपको पता चलता है कि आपके ही दोस्त ने ऐसा किया, तब बहुत तकलीफ पहुंचती है। ऐसा फ्रेंड कभी भी आपका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता।
सच्चा दोस्त होता है सबसे बड़ा क्रिटिक
बेस्टफ्रेंड्स जहां आपकी खूबियों के बारे में आपको बताते हैं, वहीं आपकी गलतियों को बताने में कोई गुरेज नहीं करते। हालांकि सच्चो दोस्तों का इसे बताने का तरीका थोड़ा अलग होता है, वह सबके सामने न कहकर आपको अकेले में समझाते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ आपकी तारीफ करते हैं और आप उन्हें अपना अच्छा दोस्त मान बैठते हैं, जबकि ट्रू फ्रेंड्स आपको आपकी कमजोरियों से अवगत कराते हैं। ऐसे में एक सच्चे दोस्त की खूबियों को समझें।
बुरे वक्त में नीचे नहीं दिखाता
गलती बताने और नीचा दिखाने में बहुत फर्क होता है। आपकी लाइफ में कुछ दोस्त ऐसे भी होंगे, जो मजाक में ही सही लेकिन आपको नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं जाने देते होंगे। अगर ऐसे लोगों को आप अपना सच्चा दोस्त मान बैठे हैं, तो सही मायने में वे आपके फ्रेंड नहीं हैं। एक पक्का दोस्त आपकी कमियों और मुश्किलों को बताते हुए भी आपको कमजोर नहीं पड़ने देता है। वह आपको बेहतर बनने की प्रेरणा देता है न कि नीचा दिखाने का काम करता है।
You Might Also Like
36 साल तक पेट में छिपे रहे जुड़वा भ्रूण, डॉक्टर भी रह गए हैरान
नई दिल्ली चिकित्सा विज्ञान में कभी-कभी ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं जो डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर...
इन पौधों को जरूर बनाएं अपने किचन गार्डन का हिस्सा
आपका किचन किसी खजाने से कम नहीं। यह वो जगह है जहां हर बीमारी का इलाज मिलता है और हर...
पुराने लहंगे के लुक को यूं बदलें ट्रेंडी स्टाइल में
अगर आप अपनी शादी के लहंगे को कई बार पहन चुकी हैं और अब उसे पहनते- पहनते बोर हो चुकी...
ढीले-ढाले कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं, दशक बीत गए, मगर कम नहीं हुआ ओवरसाइज कपड़े का चलन
नई दिल्ली अब वो वक्त गया जब हम फैशन की बात करते थे और हमारे दिमाग में अक्सर चमकदार, फिटेड...