हापुड़
यूपी के जनपद हापुड़ के धौलाना से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें भाजपा नेता समेत कुछ युवक दो कारों, दो बाइकों पर स्टंट और हुड़दंग करते हुए रील बना रहे थे. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सख्त एक्शन लिया और सभी वाहनों के 77 हजार रुपये के चालान काटे हैं. हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने साफ कर दिया है इस तरह की हरकत करने वालों को खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और जांच के बाद पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवक मजीदपुरा इलाके के रहने वाले हैं. कार मालिक का 20,500 रुपये का चालान किया गया है. जबकि एक अन्य कार में सवार युवकों के स्टंट करने पर दिल्ली निवासी कार के मालिक पर 14500 रुपये का चालान किया गया है. सपनावत के रहने वाले बीजेपी नेता हिमांशु का बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ. उसका 14 हजार रुपये का चालान किया गया है.
बता दें कि एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद हापुड़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को पता चला कि कुछ युवकों हुड़दंग के वीडियो बनाए हैं. आरोपी हाथ छोड़कर किसी गाने की धुन पर स्टंट कर रहा था. इसके अलावा एक और बाइक का चालान किया गया है. इसी के साथ हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी ऐसा कान ना करें. जो ऐसा करेगा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...