संघ पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी की गुप्त बैठक, शाम को संगठन की बैठक
जबलपुर
विधानसभा चुनाव में बहुमत से चूकी भाजपा निकाय में उस समय की गल्तियों से सबक ले और वैसा प्रदर्शन करे जैसा पूरे देश में पार्टी कर रही है। संघ के आला पदाधिकारियों ने इस आशय के तहत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य दिग्गजों के साथ बैठक की। केशव कुटी के बंद कमरे में हुई बैठक का एजेंडा गुप्त था, लेकिन बाहरआई खबरों की मानें तो संघ निकाय चुनाव को लेकर गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में निकाय चुनाव की मैदानी रणनीति, टिकट चयन के फार्मूले के अलावा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए धन संग्रह को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार संघ चाहता है कि सूबे के सभी निकायों में भाजपा जीत का परचम लहराये। इसके लिए कोई कोताही न बरती जाये। इसी संबंध में आज भाजपा के आला नेताओं के साथ राइट टाउन स्थित संघ मुख्यालय केशव कुटी में बैठक बुलाई गई। इसमें संगठन महामंत्री सुहास भगत को भी आना था, लेकिन उनका आना निरस्त हो गया। बैठक में गोपाल भार्गव, ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, नानू कांवरे सहित अनेक नेता आमंत्रित किये गए।
संघ की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शाम को रानीताल स्थित पार्टी के संभागीय कार्यालय में संगठन की समीक्षात्मक बैठक करेंगे। इसमें सबसे पहले संभाग के जिला अध्यक्षों की बैठक होगी। उसके बाद मंडल अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों और फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक वीडी शर्मा लेंगे। शर्मा का आगमन पूर्वान्ह 11 बजे सड़क मार्ग से हुआ। नगर प्रवेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
You Might Also Like
प्रदेश में सुव्यवस्थित खेल अधोसंरचना और सुदृढ़ खिलाड़ियों का निर्माण सतत प्रक्रिया : मंत्री सारंग
राष्ट्रीय खेल दिवस महोत्सव का दूसरा दिन: सरदारपुर की टीम ने मिनी ब्राजील विचारपुर को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से...
पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण
भोपाल उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय/अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिये, स्नातक एवं...
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने ग्राम बांक, इंदौर में एम.आर.एफ. प्लांट का निरीक्षण किया
भोपाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को इंदौर की ग्राम पंचायत बांक...
MP में मूसलाधार बारिश का कहर, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर घंटों फंसे वाहन
बुरहानपुर बाढ़ ने शनिवार को दूसरी बार इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम कर दिया। जिससे...