छत्तीसगढ़

श्रद्धा चौक के सूने मकान में चोरी करने वाले मास्टर माइंड गिरफ्तार

7Views

रायपुर। पिछले दिनों डीडी नगर के श्रद्धा चौक में स्थित सूने मकान में योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड अमनदीप उर्फ बोनी और राहुल सोनी को डीडी नगर पुलिस गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 16 हजार रुपये नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि पिछले दिनों डीडी नगर इलाके के श्रद्धा चौक स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी वारदात हुई थी। मुख्य आरोपी अमनदीप उर्फ बोनी पूर्व में भी कई प्रकरण में जेल जा चुका है। साथ ही पैरोल में छूटे नाबालिग लड़के को भी अमनदीप ने अपने एक साथ राहुल सोनी के साथ मिलकर इस पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने अपने मुखबिरों को लगाया और नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने के बाद अमनदीप और राहुल को आज गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ही आरोपियों ने पैसे को आपस में बंटवारा कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात को बरामद करने के साथ ही मशरूका को जप्त किया जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में पुलिस नाबालिग युवक को वापस बाल सुधारगृह भेज दिया है जिससे मशरुका के संबंध में बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

admin
the authoradmin