नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेटरों को लेकर अपने विचार खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर पर अख्तर ने सेशन के दौरान फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कुछ दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में भी अपनी राय रखी। पाकिस्तान के एक फैन ने अख्तर से धोनी के बारे में जब पूछा, तो अख्तर के जवाब ने तमाम क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया।
पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन ने अख्तर को टैग कर ट्वीट किया, 'आप एमएस धोनी के बारे में क्या कहेंगे।' इस पर अख्तर ने जवाब में लिखा, 'यह एक पूरे युग का नाम है।' टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाजों में शामिल किए जाने वाले धोनी को दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी शुमार किया जाता है। धोनी टीम इंडिया के लिए 2004 से 2019 के बीच खेले। 15 अगस्त 2020 को उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बन चुकी है। धोनी ने जुलाई 2019 में अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला था, जो 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भी था। भारत को सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। धोनी को दुनिया के बेस्ट फिनिशर में शुमार किया जाता है। उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में 50.56 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 4876 टेस्ट और 1617 टी20 इंटरनैशनल रन दर्ज हैं। धोनी ने कुल 16 इंटरनैशनल सेंचुरी जड़ी हैं, इसके अलावा उनके खाते में 108 हाफसेंचुरी दर्ज हैं।
You Might Also Like
इंग्लैंड पर टीम इंडिया का दशक भर का दबदबा, सीरीज जीत को तरसे अंग्रेज
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम का इस दशक में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में एकछत्र राज देखने को मिला...
गाबा से मुंबई तक: जब टेस्ट सीरीज का रोमांच छा गया
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर...
IND vs PAK से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का तंज: हमारी क्रिकेट तो हवा में है!
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप मुकाबले में भारत...
जीत के बाद सिराज हुए भावुक, बोले- जस्सी भाई होते तो और खास होती यह जीत
नई दिल्ली यह जगजाहिर है कि मोहम्मद सिराज के लिए जसप्रीत बुमराह प्रेरणा स्रोत रहे हैं। हैदराबाद के इस गेंदबाज...