Uncategorized

शूटिंग विश्व कप में होगा कोरोना टीकाकरण, दो चरणों में इस माह से शुरू होगा

12Views

नई दिल्ली
शूटिंग विश्व कप को कोरोना के साये से मुक्त रखने के लिए निशानेबाजों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा। खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दो चरणों में टीकाकरण कराने के लिए लिखा है। कोरोना के दौर में देश में यह पहला मामला होगा जहां किसी खेल आयोजन के लिए इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा गया है कि 18 से 29 मार्च को होने वाले विश्व कप के लिए टीकाकरण का पहला चरण इस माह और दूसरा चरण 18 मार्च को विशेष शिविर के जरिए शुरू किया जाए। करीब 400 भारतीय शूटरों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा।

मंगलवार को अंतिम तिथि तक 42 देशों के 280 शूटरों और 101 अधिकारियों की एंट्री आ चुकी है। इनमें पाकिस्तान का एकमात्र स्कीट शूटर उस्मान चांद शामिल है। एनआरएआई का दावा है कि वीजा के लिए पाक शूटर को विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। गृह मंत्रालय की मंजूरी बाकी है। मंजूरी मिलते ही पाक शूटर को वीजा जारी हो जाएगा।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हरियाणा के अनीष भानवाला ट्रायल में पिछड़ने के बावजूद खेलेंगे। इसकी कीमत टीम में मौजूद अर्पित गोयल को चुकानी होगी। ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके शूटरों के बाद रैंकिंग में सबसे ऊपर होने के कारण अनीष को टोक्यो ओलंपिक का सीधे कोटा मिल रहा है। दिल्ली में नहीं खेलने पर उन्हें यह कोटा नहीं मिलेगा। जिसके चलते वह मुख्य टीम में और अर्पित बतौर एमक्यूएस शूटर (पदक में दावेदारी नहीं)  खेलेंगे। विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम चुनी गई है।

admin
the authoradmin