नई दिल्ली
शूटिंग विश्व कप को कोरोना के साये से मुक्त रखने के लिए निशानेबाजों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा। खेल मंत्रालय और राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य मंत्रालय को दो चरणों में टीकाकरण कराने के लिए लिखा है। कोरोना के दौर में देश में यह पहला मामला होगा जहां किसी खेल आयोजन के लिए इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा गया है कि 18 से 29 मार्च को होने वाले विश्व कप के लिए टीकाकरण का पहला चरण इस माह और दूसरा चरण 18 मार्च को विशेष शिविर के जरिए शुरू किया जाए। करीब 400 भारतीय शूटरों और अधिकारियों का टीकाकरण होगा।
मंगलवार को अंतिम तिथि तक 42 देशों के 280 शूटरों और 101 अधिकारियों की एंट्री आ चुकी है। इनमें पाकिस्तान का एकमात्र स्कीट शूटर उस्मान चांद शामिल है। एनआरएआई का दावा है कि वीजा के लिए पाक शूटर को विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिल चुकी है। गृह मंत्रालय की मंजूरी बाकी है। मंजूरी मिलते ही पाक शूटर को वीजा जारी हो जाएगा।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हरियाणा के अनीष भानवाला ट्रायल में पिछड़ने के बावजूद खेलेंगे। इसकी कीमत टीम में मौजूद अर्पित गोयल को चुकानी होगी। ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके शूटरों के बाद रैंकिंग में सबसे ऊपर होने के कारण अनीष को टोक्यो ओलंपिक का सीधे कोटा मिल रहा है। दिल्ली में नहीं खेलने पर उन्हें यह कोटा नहीं मिलेगा। जिसके चलते वह मुख्य टीम में और अर्पित बतौर एमक्यूएस शूटर (पदक में दावेदारी नहीं) खेलेंगे। विश्व कप के लिए 35 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम चुनी गई है।
You Might Also Like
इस रेसिपी से बनाएं ढाबे जैसी आलू गोभी की सब्जी
आलू गोभी की सब्जी भारतीय खानों में एक लोकप्रिय और बहुमुखी व्यंजन है। यह लगभग हर भारतीय घर में बनाई...
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए बड़ौदा की टीम में वापसी करेंगे
नई दिल्ली भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए बड़ौदा की टीम में वापसी करेंगे।...
भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया
नई दिल्ली गोंगाडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 वुमेंस एशिया कप के...
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में है, टीम इंडिया की मुश्किलें लगातार बढ़ रही
नई दिल्ली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर में...