मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार का दीन दयाल अन्त्योदय रसोई योजना का द्वितीय चरण शुरू करने का फैसला

10Views

भोपाल
गरीब कल्याण को प्राथमिकता देने के साथ शिवराज सरकार ने प्रदेश में गरीबों के लिए दीन दयाल अन्त्योदय रसोई योजना का द्वितीय चरण शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए नगरीय निकाय क्षेत्रों में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान के पूर्व के कार्यकाल में भी इस योजना पर काम हुआ था। अब नए सिरे से फिर योजना को रीलांच करने की तैयारी है। इसके लिए नगरीय निकाय क्षेत्रों में रसोई योजना संचालन का काम संस्थाओं को सौंपा जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 58 नगरीय निकायों में दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए नगरीय प्रशासन और विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने इसके लिए निकाय प्रमुखों से तैयारी रिपोर्ट मांगी है। निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि योजना के सफल संचालन के लिए भवनों का चयन, किचन का आधुनिकीकरण, उपकरण, खाना पकाने और परोसने के लिए बर्तन, बैठक व्यवस्था, जल व बिजली कनेक्शन, रंग रोगन तथा रसोई व्यवस्था संचालन करने वाली संस्था का चयन 5 जनवरी के पहले कर लें। इस योजना के लिए निकाय क्षेत्र में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाना है।

admin
the authoradmin