मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी की बेटी का लेटेस्ट वीडियो देखकर आपका मूड हो जाएगा अच्छा

5Views

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो पोस्ट करते हैं। इस बार उनका वीडियो देखकर आप मुस्कराए बिना नहीं रह पाएंगे। इस वीडियो में राज कुंद्रा गाना गा रहे हैं और उनकी बेटी समिषा नकल उतार रही है। ये वीडियो बेहद क्यूट है। 20 मिनट में इसे 1 लाख से ज्यादा फैन्स देख चुके हैं और खूब लाइक किया जा रहा है।

राज कुंद्रा ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर रीशेयर किया है। वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन दिया है, चिंता कम करें, ज्यादा गाना गाएं। समिषा शेट्टी कुंद्रा का कहना है राज कुंद्रा आपको गाना बंद कर देना चाहिए।

शिल्पा शेट्टी ने सरॉगसी से समिषा को जन्म दिया है। वह अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कॉम्प्लिकेशंस के बारे में इंटरव्यूज में बता चुकी हैं। उन्होंने लंबे वक्त तक बेटी के चेहरे को मीडिया से छिपाकर रखा था। लेकिन एक दिन अचानक उनकी बेटी की तस्वीरें पपराजी के कैमरों ने कैद कर लीं। शिल्पा डॉटर्स डे से लेकर दिवाली तक हर सेलिब्रेशन पर बेटी के लिए प्यार जताना नहीं भूलतीं। उन्होंने इस दीपावली बताया था कि लक्ष्मीजी के साथ बेटी की पूजा भी की है।

admin
the authoradmin