Latest Posts

Uncategorized

शाई होप ने सेंचुरी लगाकर इस खास मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

6Views

नई दिल्ली
2019 से लेकर अभी तक वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित 2019 से लेकर अभी तक आठ सेंचुरी ठोक चुके हैं और उनके बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में होप ने 110 रनों की पारी खेली और इस सेंचुरी के साथ वह इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2019 से अभी तक यह शाई होप का छठा वनडे इंटरनेशनल शतक है। होप ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। फिंच और विराट दोनों के खाते में 2019 से लेकर अभी तक के बीच पांच वनडे इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। शाई होप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैच का विवादास्पद पल 21वें ओवर में आया जब गुणातिलक को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया। पोलार्ड जब उन्हें रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने गेंद पर पैर मार दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने रन आउट की अपील की और मैदानी अंपायर जो विल्सन ने आउट का इशारा करते हुए टीवी अंपायर के पास इस मामले को भेज दिया। थर्ड अंपायर ने इसके बाद जानबूझकर रन आउट रोकने की कोशिश करने के लिए गुणातिलक को आउट करार दिया। श्रीलंका की पूरी टीम 49 ओवर में 232 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में शाई होप (110) और एविन लुईस (65) के बीच पहले विकेट की 143 रन की साझेदारी की बदौलत 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाकर जीत दर्ज की। डेरेन ब्रावो ने भी नॉटआउट 37 रन बनाए।

admin
the authoradmin