Latest Posts

मध्य प्रदेश

शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, कोई बिना काम के घर से न निकले

10Views

मुरैना
कलेक्टर बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने गुरवार को सायं 6 बजे शहर के प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चल रही आवाजाही को रोका और उन्होंने मुसाफिरों को भी सख्त हिदायत दी कि अब यह नहीं चलेगा, कोरोना कफ्र्यू का पालन करना अतिआवश्यक हो गया है। शहर के चप्पे चफ्पे पर पुलिसतैनात है , जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जावेगा और उस व्यक्ति को खुली जेल में भेज दिया जायेगा।

कलेक्टर ने मुरैना शहर के अम्बाह वायपास, बड़ोखर, मुड़ियाखेरा, रामनगर, पुल तिराहा, फाटक बाहर, हनुमान चैराहा, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज, बेरियर चैराहा पर पहुंचकर रोको-टोको अभियान किया। इसमें कई वाहन चालकों को रोका गया और उनके वाहनों को जब्त भी किया गया।     

admin
the authoradmin